Follow Us:

पीएम ने अर्थव्यवस्था पर दागे 2 टॉरपीडो, एक नोटबंदी और दूसरा GST: राहुल

समाचार फर्स्ट |

राष्ट्रीय कांग्रेस के उपाअध्यक्ष राहुल गांधी ने सोमवार को नरेंद्र मोदी को लेकर तंज कसा है। राहुल गांधी ने जीएसटी और नोटबंदी को लेकर सरकार पर सवाल दागे। राहुल ने कहा- जीएसटी एक अच्छा आईडिया है लेकिन सरकार ने इसे गलत तरीके से इम्प्लीमेंट किया और इससे नुकसान हुआ है। उन्होंने कहा कि पाएम मोदी ने हिंदुस्तान की अर्थव्यवस्था पर दो टॉरपीडो मारे हैं। पहला टॉरपीडो नोटबंदी और दूसरा जीएसटी।

देश का दुख नहीं समझ पाए पीएम मोदी:

राहुल गांधी ने कहा कि पीएम मोदी देश का दुख नहीं समझ पाए। उन्‍होंने देश को नोटबंदी और जीएसटी के रूप में दो झटके दिए। उन्‍होंने कहा कि आठ नवंबर देश के लिए दुख का दिन है। इसी दिन नोटबंदी का फैसला लिया गया था।

आपको बता दें कि कांग्रेस की अगुवाई में विपक्ष ने नोटबंदी के एक साल पूरा होने के मौके पर देशभर में विरोध-प्रदर्शन से जुड़े कार्यक्रम करने की योजना बनाई है, लेकिन सभी विपक्षी दल एक साथ एक सा कार्यक्रम नहीं करेंगे। हर दल अपने हिसाब से अपने-अपने कार्यक्रम करेंगे। कांग्रेस इन दिनों गुजरात और हिमाचल में चल रहे असेंबली चुनावों में भी नोटबंदी और जीएसटी के मुद्दे को खासतौर पर उटा रही है।