Follow Us:

राजस्थान चुनाव: बीजेपी का चुनावी लॉलीपॉप! घोषणापत्र में बेरोजगारों को 5 हज़ार देने का वादा

समाचार फर्स्ट |

राजस्थान में 7 दिसंबर को विधानसभा के चुनाव होने जा रहे हैं। चुनावों से पहले बीजेपी ने मंगलवार को अपना घोषणा पत्र जारी कर दिया है। बीजेपी ने अपने इस घोषणा पत्र को गौरव संकल्प पत्र का नाम दिया है। मंगलवार को वरिष्ठ भाजपा नेता, केंद्रीय वित्त मंत्री अरुण जेटली और राजस्थान की मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे ने यह घोषणा पत्र जारी किया। घोषणा पत्र में पार्टी ने ज्यादा ध्यान बेरोजगारी पर दिया है। बीजेपी ने घोषणा पत्र में बेरोजगार युवाओं को 5 हजार रुपये मासिक भत्ता देने की बात कही है। यह बेरोजगारी भत्ता 21 साल से ऊपर के शिक्षित बेरोजगारों को दिया जाएगा।

इसके अलावा पार्टी ने 5 साल में 50 लाख रोजगार पैदा करने का भी ऐलान किया। सरकारी नौकरियों की बात करें तो हर साल 30 हजार सरकारी नौकरियां निकाले जाने की घोषणा भी की है। इतना ही नहीं सेना भर्ती शिविरों को नियत तिथि से 3 माह पूर्व युवाओं को प्रशिक्षित करने के लिए प्रत्येक उप-खंड पर प्रशिक्षण केंद्र खोलने की घोषणा भी की है।