हिमाचल प्रदेश कांग्रेस प्रभारी रजनी पाटिल दोपहर क़रीब 1 बजे कांगड़ा पहुंच चुकी हैं। गग्गल एयरपोर्ट से वे सीधे उत्सव पैलेस के लिए रवाना हुईं, जहां कार्यकर्ताओं ने उनका जोरदार स्वागत किया। उनके स्वागत में पूर्व मंत्री जीएस बाली, प्रदेश अध्यक्ष सुक्खू, सुधीर शर्मा सहित कई बड़े नेता मौजूद रहे। प्रभारी अब इन नेताओं के साथ मिलकर कार्यकर्ता सम्मेलन में भाग ले रही हैं।
वहीं, बताया जा रहा है कि कार्यक्रम शुरू होने के बाद पूर्व विधायक सुधीर शर्मा को मंच पर कुर्सी नहीं मिली। लेकिन बाद में साइड पर जुगाड़ फिट करके उन्हें कुर्सी के प्रबंध किया गया। मंच पर कांग्रेस प्रभारी और सह-प्रभारी समेत सभी कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और पदाधिकारी मौजूद हैं।
जीएस बाली के पक्ष में जोरदार नारेबाज़ी
प्रभारी के सामने युवाओं ने पूर्व मंत्री जीएस बाली के पक्ष में जोरदार नारेबाजी की और बाद में खुद जीएस बाली ने उठकर कार्यकर्ताओं से अनुरोध किया कि वे सिर्फ पार्टी हाईकमान के पक्ष में नारेबाजी करें। इसके तुरंत बाद रघुबार सिंह बाली ने भी मंज से सभी नेताओं के पक्ष में कार्यकर्ताओं से नारे लगवाए और पार्टी के बल देने की बात कही।