हिमाचल के शीतकालीन सत्र के अंतिम दिन कांग्रेस विधायक राम लाल ठाकुर के सीएम के राहत कोष का रोना रोने के आरोप पर उद्योग मंत्री विक्रम ठाकुर ने पलटवार किया है। विक्रम ठाकुर ने राज्यपाल के अभिभाषण का समर्थन करते हुए कहा कि कांग्रेस हमेशा से बदले की भावना से काम करती रही है और आज भी कर रही है। कांग्रेस ने बीजेपी के कई नेताओं पर फर्जी के मामले बनाए। लेकिन अब बीजेपी ज़ीरो टॉलरेन्स पर काम करेगी।
उन्होंने कहा कि बीजेपी की नई सरकार जिम्मेदार सरकार है। सरकार के आर्थिक बोझ को लेकर विक्रम ठाकुर ने कहा कि केंद्र सरकार ने प्रदेश सरकार को 723300 करोड़ रूपए दिए फिर भी पिछली सरकार ने कर्ज लिया। सीएम रिलीफ फण्ड की कांग्रेस ने बन्दर बांट की है। जिन लोगों तक इसे पहुंचाना था वहां तक इसे नहीं पहुंचाया गया और असल जरूरतमंद इससे वंचित रह गए।