हिमाचल प्रदेश में अलग-अलग बोर्ड्स के चेयरमैन को लेकर बाकी की स्थिति साफ हो चुकी है। सूत्रों से मिली ख़बर के मुताबिक रमेश धवाला ओबीसी सेल के चेयरमैन बन सकते हैं। बताया तो यह भी जा रहा है कि उनके नाम पर सहमति बन गई है, बस मुख्यमंत्री के शिमला आते ही औपचारिकता पूरी कर ली जाएगी।
ओबीसी के अलावा शिक्षा बोर्ड और प्लानिंग कमिशन बोर्ड के चेयरमैन पर भी स्थिति साफ हो चुकी है। विश्वसनीय सूत्र का कहना है कि राम कुमार को शिक्षा बोर्ड का चेयरमैन बनाने की तैयारी, तो वहीं नौदान में पीसीसी चीफ सुक्खू के खिलाफ चुनाव हारने वाले विजय अग्निहोत्री को प्लानिंग कमीशनम या 20 सूत्रीय कार्यक्रम में से किसी एक की जिम्मेदारी दी जा सकती है।
इनके अलावा बलदेव तोमर, नरेंद्र बरागटा, राम सिंह, चंद्रमोहन ठाकुर और प्रवीण शर्मा का भी नाम विभिन्न बोर्ड के चेयरमैन के तौर पर आगे चल रहा है।