नयना देवी विधानसभा क्षेत्र के बीजेपी प्रत्याशी रणधीर शर्मा ने स्वारघाट में हुई विशाल रैली के बाद अपने विधानसभा क्षेत्र में कांग्रेस नेताओं पर जमकर हमला बोला है। उन्होंने कहा कि रामलाल ठाकुर ने कांग्रेसी कार्यकर्ताओं का अपमान किया है। शर्मा ने कहा कि ठाकुर ने कांग्रेस पार्टी के लिए कार्य करने की कसमें तक दिला दी जोकि कार्यकर्ताओं का बहुत बड़ा अपमान है।
उन्होंने आगे कहा की वर्तमान में हिमाचल में हालात यह है कि अब कांग्रेस के दिग्गज भी बीजेपी के टिकट पर चुनाव लड़ने के लिए आतुर हैं क्योंकि उन्हें लगता है की कांग्रेस के चुनाव चिन्ह पर चुनाव नहीं जीता जा सकता । लेकिन अब जनता समझदार हो चुकी है और नयनादेवी विधानसभा की जनता लोकतांत्रिक तरीके से इसका जबाब देगी।
वहीं रामलाल ठाकुर ने रणधीर शर्मा पर हमला करते हुए कहा कि रणधीर शर्मा बताएं विधायक निधि को कहां खर्च किया है? रामलाल ठाकुर ने कहा कि नयनादेवी विधानसभा क्षेत्र में जितने भी विकास कार्य अब तक हुए हैं वह सभी कांग्रेस पार्टी के ही देन है और केंद्र में मोदी की बीजेपी तानाशाही सरकार से इन तीन सालों में ही मन भर गया है। मन की बात करने से विकास के काम नही होते उनके लिए योजनाओं को अमलीजामा पहनाना पड़ता है जो बीजेपी के बस की बात नहीं है। मोदी की हवा पड़ोसी राज्य पंजाब में लोगों ने निकाल कर रख दी है अब हिमाचल की बारी है।