Follow Us:

केंद्र सरकार बड़े औद्योगिक घरानों पर मेहरबान: राणा

नवनीत बत्ता |

सुजानपुर के विधायक राजेंद्र राणा ने आज केंद्र सरकार पर जमकर निशाना साधा। राणा ने कहा कि पिछले 4 सालों के दौरान केंद्र की मोदी सरकार देश के चुनिंदा चार-पांच औद्योगिक घरानों पर ही मेहरबान रही है और इन औद्योगिक घरानों का इस अवधि में वार्षिक टर्नओवर कई गुना बढ़ा है।

राजेंद्र राणा ने कहा कि मोदी सरकार के पांचों आम बजट आम आदमी के लिए खोखले साबित हुए हैं और अपने अंतिम बजट में भी मोदी सरकार ने आम आदमी को कोई राहत प्रदान न करके उसके विश्वास के साथ छल किया है। लोकसभा चुनावों से पहले मोदी और बीजेपी नेताओं ने देश की जनता को एक से बढ़कर एक सपने दिखाए थे लेकिन पिछले 4 सालों के दौरान एक भी सपने को हकीकत में बदलने की इच्छा शक्ति मोदी सरकार ने नहीं दिखाई।      

उन्होंने कहा जनता के बीच जाकर लोगों के सुख-दुख जानने और जनता के साथ किए गए वायदों को पूरा करने के बजाए प्रधानमंत्री मोदी जी ने  पिछले 4 सालों के दौरान अपना ज्यादातर समय या तो जनता को अपने मन की बात सुनाने या फिर विदेशों की यात्रा में ही गुजारा है। राजेंद्र राणा ने कहा कि देश की जनता बीजेपी नेताओं के झांसे में आने वाली नहीं है और लोकसभा चुनावों में बीजेपी नेताओं को अपने वायदों का हिसाब-किताब देना पड़ेगा।