हिमाचल प्रदेश सरकार ने बोर्ड और निगम के अध्यक्षों की नियुक्तियां शुरू कर दी हैं। इस संबंध में सरकार ने चर्चा शुरू कर दी है। इस नियुक्तियों में सबकी निगाहें कांगड़ा बैंक (KCCB) पर टिकी हुई हैं। बता दें पिछली बीजेपी सरकार ने हमीरपुर से रसील सिंह मनकोटिया को बतौर अध्यक्ष पद पर नियुक्त किया था। इस बार प्रदेश में बीजेपी की सरकार आने के बाद सभी नेता अपने खास को डायरेक्टर के रूप में देखना चाहते है।
सुत्रों से मिली जानकारी के अनुसार जयसिंहपुर से विधायक रवि धीमान, इंदौर से विधायक अनीता धीमान और पूर्व कांगड़ा बैंक अध्यक्ष रसील सिंह मनकोटिया का बतौर डायरेक्टर बनना लगभग तय माना जा रहा है। अगर इन तीनों की नियुक्तियां बतौर डायरेक्टर कांगड़ा बैंक में होती है तो पूर्व अध्यक्ष रसील सिंह मनकोटिया का कांगड़ा बैंक का अध्यक्ष बनना लगभग तय है।
पहली बार विधायक बन सकते है बैंक डायरेक्टर
कांगड़ा कॉपरेटिव बैक में अगर बीजेपी सरकार विधायक रवि धीमान और अनीता धीमान को डायरेक्टर बनाती है तो ये पहले विधायक होंगे जिनकी नियुक्ति इस पद पर होगी।