प्रदेश की 2 विधानसभा क्षेत्रों धर्मशाला और पच्छाद में कांग्रेस को मिली करारी हार को कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष ने स्वीकार करते हुए कहा कि जनता ने जो जनादेश दिया है कांग्रेस उसका सम्मान करती है। कांग्रेस पार्टी नेताओं और कार्यकर्ताओं ने चुनाव में पूरी मेहनत के साथ काम किया और बीजेपी को अच्छी टक्कर दी। चुनाव में सरकार ने सरकारी मशीनरी का खुलकर उपयोग किया जिसको लेकर कांग्रेस ने कई शिकायतें भी चुनाव आयोग में दी। बावजूद इसके कांग्रेस की शिकायतों पर चुनाव आयोग ने कोई भी कार्रवाई नहीं की।
उन्होंने कहा कि संवैधानिक पद पर विराजमान सरकार के विधायक और विधानसभा अध्यक्ष राजीव बिंदल खुलकर चुनाव में प्रचार करते हुए नजर आए। इसको लेकर कांग्रेस ने लिखित में और सबूतों के साथ चुनाव आयोग में शिकायत दी, लेकिन चुनाव आयोग ने बिंदल पर कोई कार्रवाई नहीं की। राठौर ने कहा कि बीजेपी को जो जीत चुनाव में मिली है वह जीत पार्टी की नहीं है बल्कि सरकार की है। सरकार ने पच्छाद विधानसभा क्षेत्र में कई सरकारी कर्मचारियों को डरा धमका कर बीजेपी के पक्ष में वोट डालने के लिए दबाव बनाया जो कि लोकतांत्रिक मर्यादाओं के खिलाफ था। कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि हार के कारणों को लेकर पार्टी मंथन करेगी और एक जांच कमेटी भी बनाई जाएगी जो हार के सही कारणों का पता लगाइए।
राठौर ने कहा कि हरियाणा और महाराष्ट्र में जहां पर बीजेपी बहुमत के साथ सरकार बनाने का दावा कर रही थी वहां पर भी कांग्रेस के प्रत्याशियों ने अच्छा प्रदर्शन किया है और कांग्रेस को कड़ी शिकस्त दी है। आने वाले समय में देश की राजनीति में बड़ा बदलाव आएगा जिसके संकेत इन चुनाव में लोगों ने दे दिए हैं। उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी फिर से देश में सरकार बनाएगी। देश के लोग बीजेपी की सच्चाई को जान गए हैं। और जिस तरह से देश में बेरोजगारी महंगाई और आर्थिक मंदी से लोगों को जूझना पड़ रहा है उसको देखते हुए लग रहा है कि देश को एक दूरदर्शी और मजबूत नेतृत्व की जरूरत है बल्कि जुमलेबाजी और झूठ बोलने वाले प्रधानमंत्री को इन चुनावों में जनता ने सीधा संदेश दे दिया है।