Follow Us:

राठौर ने की नई शराब नीति की आलोचना, कहा- प्रदेश में शराब माफिया को मिलेगा बढ़ावा

पी. चंद, शिमला |

प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कुलदीप सिंह राठौर ने प्रदेश सरकार की नई शराब नीति की आलोचना की है। राठौर ने कहा कि प्रदेश सरकार ने अपने कुछ लोगों को अनुचित लाभ देने के लिए इस नीति में संशोधन किया है। उन्होंने कहा है कि इससे प्रदेश में शराब माफिया को बढ़ावा मिलेगा। राठौर ने कहा है कि शराब के ठेके नीलाम न किये जाने का निर्णय गलत साबित होगा।

उन्होंने कहा है कि इसके आवंटन में भाई भतीजावाद तो चेलेगा ही, साथ मे इससे प्राप्त होने वाले राजस्व में भी भारी कमी होगी। उन्होंने कहा है कि इस फैसले पर पुनः विचार किया जाना चाहिए। राठौर ने इस बात पर भी हैरानी जताई है जिसमें ठेके और बार को रात के 2 बजे तक खुले रखने का निर्णय लिया है । उन्होंने कहा है कि या तर्क संगत नहीं है। प्रदेश में इस निर्णय से लोगों के जीवन पर विपरीत असर तो पड़ेगा ही साथ मे प्रदेश की कानून व्यवस्था पर भी इसका बुरा असर पड़ेगा।

राठौर ने कहा है कि प्रदेश सरकार एक तरफ नशा निवारण के प्रचार पर करोड़ों रुपए खर्च कर रही है तो दूसरी तरफ शराब को बड़वा देने के लिए प्रोत्साहित कर रही है। उन्होंने कहा है कि ऐसा लगता है कि प्रदेश सरकार भू माफिया, शराब माफिया के पूरे प्रभाव में है। इन लोगों के लाभ के लिए नीतियां बनाई जा रही हैं जो बहुत ही दुर्भाग्यपूर्ण है। राठौर ने कहा है कि प्रदेश सरकार को जनहित और प्रदेश हित में इन दोनों फेंसलो पर पुनः विचार करना चाहिए।