प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कुलदीप सिंह राठौर ने प्रदेश में चल रहे शिक्षा, नोकरी और ट्रांसफर के फर्जीवाड़े पर चिंता व्यक्त की है। राठौर ने कहा कि ऐसे मामलों के सामने आने से प्रदेश की स्वछ छवि को दाग लग रहा है। सरकार को इस दिशा में तुरंत सख्त कदम उठाने की जरूरत है। राठौर ने प्रदेश में चल रहे निजी शिक्षण संस्थानों के कामकाज पर पूरी निगरानी रखने की मांग करते हुए कहा है कि आज यह संस्थान पैसा कमाने का एक बड़ा गोरख धंधा कर रहे हैं। उन्होंने कहा है की मनमर्जी की फ़ीस बसूलना नियमों को ताक पर रखना, लगता है कि सरकार ने इन्हें इसकी खुली छूट दे रखी है।
राठौर ने कहा कि निजी विश्विद्यालय की फ़र्जी डिग्रीयां सामने आने से साफ है इस गोरख धंधे में प्रभावशाली लोग भी शामिल हो सकते हैं। उन्होंने कहा है कि इन विश्विद्यालय द्वारा जारी सभी डिग्रियों की जांच होनी चाहिए। और दोषी विश्विद्यालय के खिलाफ कड़ी कार्यवाही करते हुए इनकी मान्यता रद्द की जानी चाहिए।
उन्होंने कहा है प्रदेश में नकली दवाईयां बन रही है। प्रत्योगी परीक्षाओं में भी फर्जीवाड़ा। पटवारी, पुलिस भर्ती में भी फर्जीवाड़ा। आखिर इस प्रदेश में यह क्या चल रहा है। उन्होंने कहा है कि उन्हें लगता है कि प्रदेश में फर्जीवाड़े के गिरोह सक्रिय हैं। आये दिनों प्रदेश से ऐसी सूचनाएं मिल रही हैं कि कभी नोकरी देने के बहाने तो कभी ट्रांसफर करवाने के नाम पर प्रदेश के भोले-भाले लोगों को लूटा जा रहा है।
राठौर ने प्रदेश सरकार से मांग की है कि ऐसे मामलों पर कड़ी कार्यवाही करते हुए दोषियों को किसी भी कीमत पर बख्शा नहीं जाना चाहिए। उन्होंने कहा है सरकारी तंत्र को चुस्त दुरुस्त करने की बहुत आवश्यकता है।