Follow Us:

राठौर ने प्रदेश सरकार की कार्यप्रणाली पर उठाए सवाल, गडकरी के दौरे को बताया मंडी उपचुनाव से प्रेरित 

पी. चंद |

कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष कुलदीप राठौर ने केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी के प्रदेश दौरे को आगामी उपचुनावों को देखते हुए पूर्व से प्रायोजित करार दिया है । शिमला स्थित कांग्रेस मुख्यालय राजीव भवन में कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष कुलदीप राठौर ने कहा कि हिमाचल के लिए पूर्व में भी 69 राष्ट्रीय उच्च मार्ग निर्माण की घोषणा की गई थी जो आज तक धरातल पर नहीं उत्तर पायी । उन्होंने कहा कि आज मुख्यमंत्री केवल मूकदर्शक बनकर रह गए हैं जबकि उनके मंत्री मनमर्जी पर उतर आए हैं। उन्होंने कहा कि आगामी एक सप्ताह को कांग्रेस पार्टी विरोध सप्ताह के रूप में मनाएगी, जिसकी शुरुआत शिमला जिला के नारकंडा से की जाएगी।

राठौर ने प्रदेश व केंद्र सरकार की कार्यप्रणाली पर भी सवाल उठाये हैं। शिमला में मीडिया से मुखातिब कुलदीप राठौर ने कहा कि उपचुनाव की नजदीकियों को देखते हुए भाजपा इन चुनावों में जीत दर्ज करने के लिए ओछे हत्यकांड अपना रही है । केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी का दौरा भी आगामी उपचुनावों को देखते हुए प्रायोजित किया गया है। केंद्रीय मंत्री द्वारा पहले भी कई घोषणाएं की गई थी जो केवल कागजो तक ही सिमट कर रह गयी हैं। 

इस दौरान उन्होंने सिंचाई एवं बागवानी मंत्री की कार्यप्रणाली पर भी जमकर निशाना साधा ओर उन्हें बागवान विरोधी करार दिया । वंही, उन्होंने कुल्लू में पुलिस अधिकारियों के बीच हुई झड़प को दुर्भाग्यपूर्ण करार दिया । राठौर ने कहा कि सरकार की लचर कार्यप्रणाली के विरोध में आगामी एक सप्ताह को कांग्रेस पार्टी प्रदेश में विरोध सप्ताह के रूप में मनाएगी जिसकी शुरुआत 26 जून को प्रदेश प्रभारी संजय दत्त शिमला जिला के नारकंडा से करेंगे।