हिमाचल प्रदेश कांग्रेस के अध्यक्ष कुलदीप सिंह राठौर ने प्रदेश की भाजपा सरकार पर निशाना साधा है। राठौर ने कहा है कि कांग्रेस पार्टी की एकजुटता को देखकर प्रदेश सरकार बौखलाहट में है। इसलिए सरकार कांग्रेस की मीटिंग में विधायकों की अनुपस्थिति की खबरों को प्लांट करने का काम कर रही है जोकि सरासर गलत है। उन्होंने कहा कि बीते रोज हुई कांग्रेस की मीटिंग में सभी विधायकों को हाजिर होने जरूरी नहीं था क्योंकि मीटिंग में रैली के लिए संख्या को ही निर्धारित करना था। कई विधायक प्रदेश से बाहर थे इसलिए मीटिंग में भाग नहीं ले सके लेकिन उन्होंने ने अपने प्रतिनिधि मीटिंग में भेजे थे। पार्टी में एकजुटता है और सभी विधायकों ने तय संख्या जुटाने का आश्वासन भी दिया है।
कुलदीप सिंह राठौर ने यह बात दिल्ली में होने वाली कांग्रेस की भारत बचाओ महारैली की तैयारियों को लेकर शिमला में आयोजित पूर्व ब्लॉक और जिला अध्यक्ष पदाधिकारियों की बैठक के दौरान कही। वहीं, कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि 9 दिसंबर से धर्मशाला में आयोजित होने वाले शीतकालीन सत्र को लेकर विपक्ष ने सरकार को घेरने के लिए पूरी रणनीति तैयार कर ली है। प्रदेश में जिस तरह से स्कूली वर्दी की गुणवत्ता, कानून व्यवस्था की खस्ताहाल और विकास परियोजनाओं के ठप्प पड़ने के मुद्दे हैं जिसको लेकर विपक्ष सरकार से विधानसभा सदन में सवाल पूछेगा। साथ ही सरकार द्वारा आयोजित किए गए इन्वेस्टर मीट को लेकर भी विपक्ष सरकार से सवाल करेगा कि अभी तक कितना इन्वेस्टमेंट प्रदेश में हुआ है।
कुलदीप सिंह राठौर ने कहा कि हैदराबाद रेप और हत्या मामले में आरोपियों को पुलिस ने आत्मरक्षा के चलते मौके पर ढेर कर दिया है। पुलिस ने आत्मरक्षा में यह कदम उठाया है जिसका कांग्रेस समर्थन करती है।