प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कुलदीप सिंह राठौर ने प्रदेश विश्वविद्यालय में धरने पर बैठे एनएसयू आई की मांगों का समर्थन करते हुए कुलपति से इन की मांगों को तुरंत मानने का आग्रह किया है। उन्होंने आज इस संदर्भ में कुलपति डॉ. सिकंदर कुमार से भेंट भी की ।
राठौर ने इससे पहले विश्वविद्यालय में धरने पर बैठे छात्रों की मांगों को सुना और उनके साथ बैठकर उनकी मांगों का समर्थन किया और छात्र हित में लड़ रहे एनएसयूआई के कार्यकर्ताओं का हौंसला बढ़ाया । उन्होंने कहा कि कांग्रेस उन की मांगों का समर्थन करते हुए उनके साथ खड़ी है। राठौर ने इस दौरान यहां शिक्षक एवं कर्मचारी संगठनों के साथ भी भेंट कर कई विषयों पर चर्चा की और उनकी समस्याओं को भी कुलपति के समक्ष रखा ।
उल्लेखनीय है कि कुलदीप सिंह राठौर ने इसी विश्वविद्यालय से लॉ किया है और छात्र राजनिति में 10 वर्षों तक वे एनएसयूआई के प्रदेशाध्यक्ष भी रहे हैं। उन्होंने छात्र सम्स्याओं एवं एनएसयूआई के हर कार्यक्रम को गंभीरता से लिया है । कांग्रेस अध्यक्ष बनने के बाद विवि का उनका यह पहला दौरा था।