Follow Us:

राठौर ने BJP के जश्न को बताया फ्लॉप, बोले- सरकारी धन और मशीनरी का जमकर हुआ दुरुपयोग

पी. चंद, शिमला |

कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष कुलदीप राठौर ने प्रदेश सरकार के दो साल के कार्यकाल पर आयोजित रैली को फ्लॉप करार दिया है। उन्होंने कहा कि रैली में सरकारी धन और मशीनरी का जमकर दुरुपयोग किया गया। रैली के लिए सभी कायदे कानून की खुलेआम धज्जियां उड़ाई गई, जो चिंता का विषय है। राठौर ने कहा कि प्रदेश के लोगों को जो उम्मीद गृह मंत्री से थी, वह भी धरी की धरी रह गई। लोगों को उम्मीद थी कि प्रदेश की बिगड़ती अर्थव्यवस्था बारे वह किसी राहत की घोषणा या समर्थन की बात करते पर उन्होंने कुछ नहीं कहा। केवल मात्र प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का ही गुणगान करते रहें।

उन्होंने कहा कि गत वर्ष प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने भी एक वर्ष के कार्यकाल पर धर्मशाला में आयोजित बीजेपी की ऐसी ही रैली में लोगों को निराश किया था। उन्होंने भी प्रदेश को न तो कोई आर्थिक पैकेज दिया था और न ही प्रदेश को विकास बारे कोई प्रोत्साहन। राठौर ने कहा की बीजेपी की आज की रैली में भीड़ जुटाने की जिम्मेदारी प्रदेश में सरकारी संगठनों के साथ साथ गैर सरकारी सगंठनों, ठेकेदारों की लेवर, आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं के साथ साथ, आशा वर्कर की लगाई गई थी। इसी प्रकार सरकारी मशीनरी का भी खुलकर दुरपयोग किया गया।

राठौर ने कहा कि गृह मंत्री ने अपने संबोधन में केवल देश में शुरू की गई अपनी योजनाओं का ही बखान किया। उन्होंने कहा कि देश की अर्थव्यवस्था और बिगड़ती आंतरिक व्यवस्था पर उन्होंने कुछ नहीं कहा। उन्होंने शाह के भाषण को महज एक औपचारिकता और राजनैतिक बताते हुए कहा कि प्रदेश सरकार ने अपने इस आयोजन के लिए करोड़ों रुपए खर्च कर डाले,जिसका कोई भी लाभ प्रदेश के लोगों को नहीं मिला।