विधानसभा चुनाव के लिए पिछले कल हुए मतदान के बाद उम्मीदवारों का भाग्य अब ईवीएम में कैद हो गया है। अब दावों का दौर शुरू हो चुका है। बीजेपी प्रदेश उपाध्यक्ष गणेश दत्त ने दावा किया है कि जिस तरह मतदान प्रतिशत बढ़ा है।
उससे साफ जाहिर हो रहा है कि मतदाताओं ने व्यवस्था परिवर्तन के लिए मतदान किया है। उन्होंने कहा कि बीजेपी सत्ता में आने पर सुशासन देगी और प्रेम कुमार धूमल के नेतृत्व में विकास होगा।
वहीं, बीजेपी अध्यक्ष सतपाल सत्ती ने कहा कि प्रदेश में 75 प्रतिशत के करीब मतदान हुआ है, जिससे साफ है कि मतदाताओं ने प्रदेश में भ्रष्टाचार और माफिया के विरूद्व अपनी आवाज बुलंद की है। उन्होंने कहा कि प्रदेश से मिली रिपोर्ट के अनुसार हिमाचल में बीजेपी पूर्ण बहुमत से सत्ता में आएगी।
बता दें कि हिमाचल में इस बार 75 फीसदी के करीब पोलिंग हुई है। बीते सारे रिकॉर्ड इस विधानसभा चुनाव की पोलिंग में टूट गए हैं।