<p>मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने कहा कि प्रदेश सरकार हिमाचल प्रदेश तकनीकी विश्वविद्यालय, हमीरपुर को 10 करोड़ रुपये का आवर्ती अनुदान प्रदान करेगी। उन्होंने कहा कि तकनीकी विश्वविद्यालय परिसर के नए ब्लॉक के निर्माण का कार्य आगामी छः महीनों में पूरा किया जाएगा और यहां विद्यार्थियों को श्रेष्ठ शैक्षणिक अधोसंरचना उपलब्ध करवाई जाएगी।</p>
<p>मुख्यमंत्री आज हमीरपुर में तकनीकी विश्वविद्यालय के प्रशासनिक भवन का उद्घाटन करने के उपरान्त जनसभा को सम्बोधित कर रहे थे। यह भवन 66.61 करोड़ रुपये की लागत से तैयार किया गया है। उन्होंने इस अवसर पर विश्वविद्यालय में विद्यार्थियों के लिए केफेटेरिया, शॉपिंग परिसर और ओपन एयर थियेटर की आधाशिलाएं भी रखीं। उन्होंने विश्वविद्यालय के कुलगीत, वार्षिक रिपोर्ट, पत्रिका, विद्यार्थियों के लिए टैक ऐप, शोध पत्रिका और ई-लाईब्रेरी का विमोचन भी किया।</p>
<p>उन्होंने कहा कि पूर्व सरकार की कार्य प्रणाली के विपरीत वर्तमान सरकार सभी विकास परियोजनाओं के लिए पर्याप्त बजट का प्रावधान सुनिश्चित बना रही है ताकि इन परियोजनाओं को निर्धारित समय में पूरा किया जा सके। पूर्व सरकार ने विकास के कई आसमानी दावे किए, लेकिन धरातल पर कुछ भी नहीं हुआ, जबकि वर्तमान सरकार ईमानदारी से कार्य करने और व्यावहारिक उपलब्धियां हासिल करने में विश्वास रखती है।</p>
<p>जयराम ठाकुर ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व वाली केन्द्र सरकार हिमाचल प्रदेश को उदार आर्थिक सहायता प्रदान कर रही है। केन्द्र ने प्रदेश के लिए 10 हजार 500 करोड़ रुपये की विकास परियोजनाएं स्वीकृत की हैं, जिनसे राज्य विकास पथ पर तेजी से आगे बढ़ रहा है। उन्होंने कहा कि पिछली सरकार ने राज्य पर 46 हजार 500 करोड़ रुपये से अधिक ऋण का बोझ छोड़ा था, लेकिन अपने कुशल वित्तीय प्रबन्धन के कारण वर्तमान सरकार राज्य की खराब आर्थिकी को पटरी पर लाने में सफल हुई है।<br />
उन्होंने कहा कि सरकार ने सत्ता संभालने के कुछ समय बाद ही जन समस्याओं के शीघ्र समाधान के उद्देश्य से जन मंच की पहल की। इसके कारण अभी तक लाखों लोगों की समस्याओं का समाधान हुआ है। अब सरकार ने इस दिशा में एक और कदम बढ़ाते हुए मुख्यमंत्री हेल्पलाईन आरम्भ की है, जिससे लोग अपने घरों से ही अपनी समस्याओं का हल करवा सकेंगे। मुख्यमंत्री ने लम्बलू में उप-तहसील खोलने की घोषणा की, जिससे क्षेत्र के हजारों लोग लाभान्वित होंगे।</p>
<p>केन्द्रीय वित्त राज्य मंत्री अनुराग ठाकुर ने इस अवसर पर अपने सम्बोधन में कहा कि पूर्व कांग्रेस सरकार ने विकास के मामले में हमीरपुर ज़िला की पूरी तरह अनदेखी की। वर्तमान सरकार के कार्यकाल में ज़िला विकास को गति मिली है और यह तेजी से प्रगति एवं खुशहाली की राह पर आगे बढ़ रहा है।</p>
<p>अनुराग ठाकुर ने कहा कि तकनीक शिक्षा युवाओं के कौशल विकास में महत्वपूर्ण भूमिका निभा सकती हैं, जिससे उन्हें रोज़गार व स्वरोज़गार के अवसर प्राप्त होंगे। उन्होंने कहा कि प्रधान मंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में केन्द्र सरकार युवाओं के कौशल उन्नयन के लिए प्रतिबद्ध है। इसके अतिरिक्त युवाओं को अपने स्टार्ट अप आरम्भ करने के लिए प्रेरित किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि तकनीकी विश्वविद्यालय में नवाचार इंक्यूबेशन केन्द्र में स्थापित किए जाएंगे ताकि युवाओं को अपने स्टार्ट अप शुरू करने के लिए प्रोत्साहित किया जा सके। </p>
<p> </p>
Shimla Ridge Tank safety breach: देश दुनिया में अलग पहचान रखने वाली हिल्स क्वीन शिमला…
RS Bali promises improved healthcare services: हिमाचल प्रदेश मेडिकल ऑफिसर्स एसोसिएशन जिला कांगड़ा की…
Dharamshala Winter Assembly Session : आगामी विधानसभा शीतकालीन सत्र की तैयारियों के मद्देनजर उपायुक्त कांगड़ा…
Mandi Property Tax Objections:मंडी नगर निगम द्वारा गृहकर अधिसूचना जारी करने के बाद शहरवासियों से…
Mahila Mandal Dhalot: धलोट के महिला मंडल ने भवन निर्माण की मांग को लेकर…
BJP vs Congress on Hospital Closure: हमीरपुर जिले के भोरंज के कांग्रेस विधायक सुरेश कुमार…