केंद्रीय वित्त एवं कॉरपोरेट अफ़ेयर्स राज्यमंत्री अनुराग ठाकुर ने धर्मशाला और पच्छाद उपचुनाव में बीजेपी की जीत को पार्टी की विकासवादी नीतियों की जीत बताते हुए जनता का आभार प्रकट किया है। अनुराग ठाकुर ने कहा कि लोकसभा चुनावों के बाद धर्मशाला और पच्छाद की सीट ख़ाली हुई थी और विधानसभा सीटों पर हुए उपचुनाव में बीजेपी प्रत्याशियों की जीत पार्टी के विकासवादी नीतियों की जीत है।
उन्होंने कहा कि केंद्र में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और प्रदेश में जयराम ठाकुर के नेतृत्व में हिमाचल प्रदेश में कई जनकल्याणकारी योजनाएं चल रही हैं जिसका लाभ आमजनमानस को मिला है। धर्मशाला में विशाल नैहरिया और पच्छाद में रीना कश्यप को जनसमर्थन हासिल करने पर हार्दिक बधाई। मुझे आशा ही नहीं पूर्ण विश्वास है कि दोनों ही नवनिर्वाचित विधायक पार्टी की नीतियों पर चलते हुए प्रदेश और अपनी विधानसभा के समुचित विकास में अपना पूर्ण योगदान देंगे।