Follow Us:

जनता के लिए मुफ्त सुविधा को बीजेपी बता रही रेवड़ी कल्चर: केजरीवाल

डेस्क |

दिल्ली के मुख्यमंत्री और AAP के संयोजक अरविंद केजरीवाल ने एक अहम मुद्दे पर कॉन्फ्रेंस की. इस कॉन्फ्रेंस के जरिए अरविंद केजरीवाल ने मोदी सरकार पर हमला बोला है. देश आजादी की 75वीं वर्षगांठ मना रहा है, लेकिन इस दौरान देश में ऐसा माहौल बनाया जा रहा है कि, मुफ्त शिक्षा देना, बिजली देना गुनाह है.

अगर यह मुफ्त की चीजें मंत्रियों को दी जाए तो ठीक है. लेकिन AAP को मुफ्त देने को रेवड़ी कल्चर बताया जा रहा है. केजरीवाल ने कहा कि, हमारे देश की जनता को अगर फ्री रेवड़ी के नाम पर मुफ्त में शिक्षा मिल रही है तो इसमें क्या बुराई है.

सीएम केजरीवाल ने कहा कि, मै मांग करता हूं, सभी को मुफ्त बिजली, मुफ्त स्वास्थय सेवाएं दी जाएं. क्योंकि लोगों का आधारभूत अधिकार है.

देश में ऐसा माहौल बनाया जा रहा है कि, गरीबों, आम लोगों के लिए राज्य सरकार जो सुविधाएं दे रही है, उन्हें बंद किया गया जाए. देश के कुछ चंद लोगों को 10 लाख करोड़ रुपये का कर्जा माफ कर दिया जाए. खाने-पीने की चीजों पर जीएसटी लगा दिया गया है. आम आदमी को इससे कितना नुकसान हुआ है, सरकार को इससे कोई फर्क नहीं पड़ता है.