Follow Us:

ब्यास की लहरों पर शुरू हुई मेडल की रेस, 200 से अधिक प्रतिभागी दिखाएंगे दम

समाचार फर्स्ट डेस्क |

कुल्लू के पिरडी में अखिल भारतीय 'रिवर राफ्टिंग' चैंपियनशिप-2018 का शुभारम्भ हो गया है। कुल्लू के पिरडी में अब 3 दिनों तक खिलाड़ी व्यास की लहरों पर दम दिखाएंगे। इस प्रतियोगिता में 12 राज्यो के 200 राफ्टर भाग ले रहे हैं।

मंडी लोकसभा क्षेत्र के सांसद राम स्वरूप ने प्रतियोगिता के शुभारम्भ अवसर पर खिलाड़ियो को बधाई दी और कहा कि ऐसी प्रतियोगिता से राज्य में पर्यटन गतिविधियों को बढ़ावा मिलेगा। रामस्वरूप शर्मा ने कहा कि प्रदेश में भी कई जगहों पर जलाशय हैं। इन जगहों पर भी वाटर स्पोर्टस को बढ़ावा दिया जा सकता है।

हिमाचल में लारजी, पोंग, चमेरा और कोल डैम में भी जल्द ऐसी प्रतियोगिता का आयोजन किया जाएगा। अखिल भारतीय रिवर राफ्टिंग चैंपियनशिप-2018 के प्रबंध सचिव डॉ. पीएस गुलेरिया ने बताया कि पिरडी में आयोजित हो रही अखिल भारतीय रिवर राफ्टिंग चैंपियनशिप-2018 में दो प्रकार की स्पर्धाएं करवाई जाएंगी, जिनमें 3 किलोमीटर की स्प्रिंट और 14 किलोमीटर की मैराथन स्पर्धा शामिल होगी।