Follow Us:

राहुल गांधी से मिले RS बाली, राष्ट्रीय उपाध्यक्ष ने दिए दिशा-निर्देश

समाचार फर्स्ट डेस्क |

कांग्रेस के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने हिमाचल कांग्रेस के जनरल सेक्रेटरी रघुवीर सिंह बाली को दिल्ली बुलाया है। चुनाव के मद्देनज़र राहुल और आरएस बाली की यह बैठक काफी अहम मानी जा रही है। आरएस बाली चुनाव प्रचार समिति के मेंबर भी है।

आरएस बाली हिमाचल प्रदेश के वरिष्ठ नेता जीएस बाली के बेटे हैं। लेकिन, नेता-पुत्रों की टिकट की होड़ से उन्होंने खुद को अलग कर चुके हैं। समाचार फर्स्ट को मिली जानकारी के मुताबिक वरिष्ठ नेता जीएस बाली ने पहले ही आलाकमान को यह संदेश दे दिया था, के परिवारवाद की लकीर से अलग रहना चाहते हैं। लिहाजा, गाइडलाइंस के मुताबिक एक परिवार से एक सदस्य के टिकट के प्रावधान को बेहतर मानते हैं। हालांकि, इस बाबत आरएस बाली से हाईकमान ने टिकट के लिए धर्मशाला का नाम प्रस्तावित भी किया था। लेकिन, उन्होंने भी मना कर दिया।

बताया जा रहा है कि इस पहल से कहीं ना कहीं आरएस बाली का कद संगठन में और ऊंचा हो गया है। जाहिर, जब 9 सीटों पर अड़ंगा लगा हुआ है, ऐसे में आरएस बाली के साथ राहुल गांधी की निजी बैठक कई अटकलों की ओर इशारा कर रही हैं।