Follow Us:

युवा कांग्रेस के रण में RS बाली ने साबित की सरदारी

मृत्युंजय पुरी |

युवा कांग्रेस के चुनावी दंगल में आर एस बाली की टीम ने अखाड़ा जीत लिया है। राज्य स्तर से लेकर जिला और ब्लॉक स्तर पर बाली समर्थकों ने सर्वाधिक वोट लेकर अपने नेता की लोकप्रियता का डंका बजाया है। प्रदेश के वरिष्ठ नेताओं ने इस चुनाव में युवाओं को लामबंद करने का जिम्मा तेजतर्रार युवा नेता AICC के सदस्य और प्रदेश कांग्रेस महासचिव आर एस बाली को सौंपा था। 

वरिष्ठ कांग्रेस नेता जीएस बाली, कौल सिंह, सुखविंदर सुखू, विप्लव ठाकुर, राजेश धर्माणी और राकेश कालिया सहित प्रदेश कांग्रेस के विधायकों, पूर्व विधायको एवं वरिष्ट कांग्रेस नेताओं ने एक राय बनाते हुए यह अहम जिम्मेदारी आर एस बाली को सुपुर्द की थी। जिसे रघुबीर बाली ने वरिष्ठ कांग्रेस नेताओं के मार्गदर्शन और अपनी काबलियत के बलबुते प्रदेश भर के  युवाओं को संगठित कर दिया। 

युवा कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष के दावेदार निगम भंडारी ने सबसे अधिक 40 हज़ार वोट लेकर पहला स्थान अर्जित किया। भंडारी रघुबीर बाली समर्थित उम्मीदवार थे। इसी तरह बाली समर्थित पंकज कुमार ने कांगड़ा ज़िला अध्यक्ष की कुर्सी पर कब्ज़ा जमाया। प्रदेश के विभिन्न ज़िला और ब्लॉकों में रघुबीर समर्थक उम्मीदवारों ने अपना जलवा बिखेरा है।

रघुवीर बाली ने बहुत सूझबूझ के साथ युवा उम्मीदवारों की अपनी टीम चुनाव में उतरी थी। उन्होंने समाज के सभी वर्गों के युवाओं की पैरवी करके उन्हें युवा कांग्रेस चुनाव में उतारा। जिसमें अनुसूचित जाति, अनुसूचित जन जाति, अन्य पिछड़ा वर्ग, सामान्य वर्ग, दिव्यांग जन सहित सभी वर्गों के युवा शामिल रहे और सबने अपनी जीत सुनिश्चित की। बाली ने करीब आधा दर्जन युवतियों को भी युवा कांग्रेस चुनाव में प्रतिनिधित्व दिया और इन युवतियां ने युवा कांग्रेस का चुनाव जीतकर अपने हौंसलों की उड़ान का दमखम दिखा दिया है। युवा कांग्रेस में इन युवाओं की जीत से बाली समर्थकों का प्रदेश में अपने वर्चस्व का झण्डा बुलंद किया है।