पॉलिटिक्स

सुधीर शर्मा के आरोप पर आरएस बाली का पलटवार, हिमाचल भवन के बिजली बिल देने के आरोपों पर कानूनी कार्रवाई के संकेत

₹150 crore electricity bill controversy:  हिमाचल भवन के ₹150 करोड़ के  बिजली बिजली को लेकर सुधीर शर्मा के आरोपों को  एचपीटीडीसी के चेयरमैन और कैबिनेट रैंक मंत्री आरएस बाली ने तथ्‍यहीन और भ्रामक बताया है ।

आरएस बाली ने कहा कि सुधीर शर्मा ने अपने बयान में हिमाचल भवन के ₹150 करोड़ के बिजली बिल का जिक्र किया और इसे एचपीटीडीसी से जोड़ने की कोशिश की। बाली ने कहा, “मैं यह स्पष्ट करना चाहता हूं कि  यह दावा तथ्यों से परे है। हिमाचल भवन के बिजली बिल का भुगतान हर महीने नियमित रूप से होता है, और इस महीने का बिल भी  समय पर जमा कर दिया जाएगा।”

बाली ने आगे कहा कि यह स्पष्ट है कि यह मुद्दा केवल राजनीतिक लाभ लेने के लिए उठाया जा रहा है। “मैं सुधीर शर्मा से अनुरोध करता हूं कि यदि वे अपने दावे को सही मानते हैं तो वे इसे प्रमाणित करते हुए एक शपथ पत्र दें।” उन्होंने मीडिया और प्रदेशवासियों से अपील की कि वे इस तरह की भ्रामक जानकारी पर भरोसा न करें।

इसके साथ ही आरएस बाली ने इशारा किया कि यदि आवश्यक हुआ तो इस मामले में कानूनी कार्रवाई पर विचार किया जाएगा। उन्होंने कहा, “हमारी कानूनी टीम इस मामले पर विचार कर रही है। तथ्य हमारे पक्ष में हैं, और समय आने पर हम उचित कदम उठाएंगे।”

आरएस बाली ने यह भी स्पष्ट किया कि हिमाचल भवन के बिजली बिल का मामला पूरी तरह से नियमित प्रक्रिया के तहत चलता है, और इसे बढ़ा-चढ़ाकर पेश करना सही नहीं है। उन्होंने कहा, “हमारा विभाग पारदर्शिता और जिम्मेदारी के साथ कार्य कर रहा है, और इस तरह के भ्रामक आरोपों से हमारा काम प्रभावित नहीं होगा।”

यह विवाद सुधीर शर्मा द्वारा दिए गए उस बयान के बाद बढ़ा, जिसमें उन्होंने हिमाचल भवन के ₹150 करोड़ बिजली बिल का जिक्र किया था। इस बयान के बाद राजनीतिक हलकों में हलचल मच गई, लेकिन आरएस बाली ने अपनी प्रेस कॉन्फ्रेंस में इसे सिरे से खारिज कर दिया।

Akhilesh Mahajan

Recent Posts

छह दिसंबर तक लेह-लद्दाख की ओर जा सकेंगे वाहन, जानें टाइमिंग

लाहौल-स्पीति, लेह और कारगिल प्रशासन की वर्चुअल बैठक में सैलानियों की आवाजाही को लेकर योजना…

1 hour ago

आठ और नौ दिसंबर को अधिकांश हिमाचल में बारिश का पूर्वानुमान

Himachal Rain and Snow Forecast: हिमाचल प्रदेश में 69 दिनों के लंबे सूखे के बाद…

2 hours ago

हिमाचल में नशामुक्ति के लिए बनेगा राज्य स्तरीय सलाहकार बोर्ड

सभी जिला अस्पतालों में ओपियोइड प्रतिस्थापन थैरेपी केंद्र स्थापित किए जाएंगे नवजात शिशु और माताओं…

2 hours ago

सिरमौर के डॉ. वाईएस परमार मेडिकल कॉलेज में रैगिंग का मामला, 7 MBBS छात्र निलंबित

7 एमबीबीएस छात्र 3 महीने के लिए निलंबित, 75 हजार रुपये का जुर्माना जांच में…

4 hours ago

Una में डिजिटल अरेस्ट का डर दिखाकर रिटायर्ड आर्मी आफ‍िसर से 61 लाख की ठगी

  61 Lakh Fraud Haroli: हरोली थाना क्षेत्र में शातिर ठगों ने डिजिटल अरेस्ट के…

6 hours ago

हिमाचल में 200 डाक्टर और 12 पर्यावरण अधिकारी होंगे भर्ती , राज्य सरकार ने दी मंजूरी

Himachal health department recruitment: हिमाचल प्रदेश सरकार ने स्वास्थ्य विभाग में 380 नए पद सृजित…

12 hours ago