14 अगस्त को राजस्थान के विधानसभा सत्र शुरू होने से पहले कांग्रेस के बागी नेताओं की घर वापसी की कोशिश तेज हो गई है। सोमवार को बागी नेता सचिन पायल ने राहुल और प्रियंका गांधी के साथ मुलकात की। कांग्रेस नेतृत्व से मुलाक़ात के बाद माना जा रहा है कि राजस्थान में कांग्रेस का सियासी संकट खत्म हो सकता है। माना जा रहा है विधानसभा सत्र शुरू होने से पहले सचिन पायलट सहित बाकि बागी नेताओं की घर वापसी हो सकती है।
गौरतलब है कि सचिन पायलट ने अपने करीबी विधायकों के साथ पिछले माह मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के खिलाफ मोर्चा खोल दिया था। बगावत के बाद ही कांग्रेस ने सचिन से उपमुख्यमंत्री-प्रदेश अध्यक्ष का पद छीन लिया था। सीएम गहलोत ने पायलट पर सरकार गिराने का भी आरोप लगाया था।