Follow Us:

वरिष्ठ नेता तय करेंगे टिकट, बागियों को मिलेगा बाहर का रास्ता: सत्ती

|

बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष सतपाल सत्ती ने बीजेपी में टिकट के चाहवानों को दो टुक कह दिया है कि पार्टी किसी के दबाव में टिकट नहीं देने वाली। उन्होंने कहा कि हमने 5 साल तक प्रदेश के कोने-कोने में कार्यकर्ताओं की कार्यशैली देखी है। कौन कितने पानी में है यह सभी को पता है। लिहाजा, टिकट को लेकर पार्टी के वरिष्ठ नेता ही फैसला करेंगे।

बुधवार को नयनादेवी में बीजेपी चुनाव समीति  की बैठक 5 घंटे तक चली। इस दौरान प्रत्याशियों के चयन को लेकर खूब माथा-पच्ची हुई। हालांकि, आगामी वक़्त में परिस्थितियों को भांपते हुए बीजेपी ने जरूरी गाइडलाइंस भी निर्धारित कर दिए हैं। इसी क्रम में प्रदेश अध्यक्ष सतपाल सिंह सत्ती ने बताया कि उम्मीदवारों के चयन के बाद किसी भी सूरत में बगावत को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। उन्होंने साफ किया कि जो भी पार्टी के रुख से अलग जाएगा, उसे पार्टी से निष्कारिसत भी कर दिया जाएगा। 

सत्ती का साफ संदेश है कि बगावत करने वालों को पार्टी किसी भी सूरत में बर्दाश्त करने वाली नहीं है। सत्ती के मुताबिक कुछ उम्मीदवारों के चयन पर विचार किया गया है। बाकी के नाम पर आगामी बैठक में विचार किया जाएगा।