शिमला में पानी के वितरण में लापरवाही अब अधिकारियों पर भारी पड़ने लगी है। पानी की आपूर्ति और वितरण में लापरवाही बरतने की वजह से नगर निगम के एसडीओ को निलंबित कर दिया गया। सिंचाई मंत्री महेद्र सिंह ठाकुर ने निलंबन के निर्देश दिए हैं।
सिंचाई मंत्री ने उच्च स्तरीय कमेटी के सदस्यों के साथ शिमला में पानी की आपूर्ति और वितरण की पूरी समीक्षा की। इस दौरान पानी के डिस्ट्रिब्यूशन में काफी लापरवाही और अनियमितता मिली। जिसके बाद मंत्री ने फौरी तौर पर नगर निगम के एसडीओ को निलंबित करने का निर्देश दे दिया।
महेंद्र ठाकुर ने कहा कि टाइम-टेबल के हिसाब से पानी का वितरण सुनिश्चित किया जाए और इसका कड़ाई से पालन हो। उन्होंने कहा कि काम में लापरवाही बरतने वाले अधिकारियों और कर्मचारियों को नहीं बख्शा जाएगा और उनके खिलाफ कठोर कार्रवाई की जाएगी।