Follow Us:

टीचर को सेल्फी पड़ी महंगी, वोट हुआ रद्द

समाचार फर्स्ट डेस्क |

हिमाचल प्रदेश विधानसभा चुनाव के दौरान रिटर्निंग ऑफिसर ने कड़ी कार्रवाई की है। मंडी के सैज में एक शिक्षक का वोट रद्द कर दिया ।

चुनावी ड्यूटी पर तैनात एक सरकारी स्कूल शिक्षक पर आरोप लगा है कि, उसने मतदान करते हुए खुद की एक फोटो क्लिक की और उसे  व्हाट्सएप पर वायरल कर दी है। शिक्षक की पहचान कमलेश कुमार के रूप में हुई है। शिक्षा विभाग ने कमलेश कुमार को कारण बताओ नोटिस जारी किया है। वहीं रिटर्निंग ऑफिसर राघव शर्मा ने कमलेश कुमार का वोट रद्द कर दिया है और उसे मतदान ड्यूटी से हटा दिया है।

बता दें कि वोट देने के दौरान  कमलेश कुमार ने एक फ़ोटो लिया था, जिसमें मतदान का सीरियल नंबर स्पष्ट रूप से दिखाई दे रहा था, रिटर्निंग ऑफिसर राघव शर्मा ने बताया कि शिक्षक ने बाद में अपने दोस्तों को तस्वीर भेजी, जो व्हाट्सएप पर वायरल हुई है। रिटर्निंग ऑफिसर ने पुलिस से शिक्षक के खिलाफ पीपुल्स एक्ट के तहत मामला दर्ज करने के लिए कहा है। शिक्षक को मतदान केंद्र पर जाने की अनुमति नहीं है। जवाब देने के बाद  कार्रवाई शुरू की जाएगी।