Follow Us:

एग्जिट पोल को शांडिल ने दिया मेन्युप्लेटेड करार, जीत को लेकर दिखे आश्वस्त

पी. चंद, शिमला |

लोकसभा चुनावों को लेकर जारी एग्जिट पोल को शिमला संसदीय सीट के कांग्रेस उम्मीदवार धनीराम शांडिल ने मेनुप्लेटेड करार दिया है । उन्होंने कहा की देश में जो वर्तमान सरकार है उन्होंने हमेशा झूठ हर चीज को झूठ और जुमलों से लैस किया है । मोदी ने सभी देश की संस्थाओ को नष्ट करने का काम किया है और आम जनता का जीना दुश्वार के दिया है । मोदी ने देश की सेना तक को नहीं बक्शा और चुनावों में उनके नाम पर वोट मांगे ।

शांडिल ने कहा की मोदी सरकार ने जिस तरह से देश की सवेधानिक संस्थाओं का दुरुपयोग किया है वैसा आजतक किसी ने नहीं किया है और इसको लेकर देश की जनता उन्हें कभी माफ़ नही करेगी । यही नही उन्होंने प्रधानमंत्री के गरिमा पूर्ण पद तक का सम्मान नहीं किया और पूर्व प्रधानमत्रियों के खिलाफ ब्यान देते रहे हैं ।

वहीं, शांडिल अपनी जीत को लेकर भी आश्वस्त दिखे और कहा की उन्होंने अपना कर्म किया है । चुनावों में कांग्रेस के कार्यकर्ताओं और नेताओं ने कड़ी मेहनत की है । एग्जिट पोल बताये जा रहे हैं 23 मई को उसके विपरीत परिणाम आएंगे। शिमला की सीट कांग्रेस जीतेगी और केंद्र में भी कांग्रेस सत्तासीन होगी ।