अब हिमाचल के राजनीतिक आकाश में नए चेहरों का जमाना आ गया है। पूर्व मुख्यमंत्री और कांगड़ा-चंबा लोकसभा क्षेत्र से वर्तमान सांसद शांता कुमार ने कहा कि बीजेपी ने हिमाचल प्रदेश बीजेपी ने प्रदेश की बागडोर एक युवा साथी के कंधों पर सौंपकर नया इतिहास बनाया है। शांता कुमार ने कहा कि हिमाचल से अब तक 4 लोकसभा क्षेत्रों में से 3 लोक सभा क्षेत्रों कांगड़ा, हमीरपुर और शिमला से मुख्यमंत्री रहे हैं।
पहली बार मंडी संसदीय क्षेत्र से मिला मुख्यमंत्री
शांता ने कहा कि 70 वर्ष के पश्चात पहली बार मंडी संसदीय क्षेत्र से मुख्यमंत्री पद का दायित्व सौंपा है। शांता ने कहा कि वह नई पीढ़ी के प्रतिनिधित्व करने वाले हिमाचल के भावी मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर को बधाई देते हैं। उन्होंने कहा कि बीजेपी से हिमाचल की जनता ने जो अपेक्षाएं रखते हुए इतना बड़ा जनादेश दिया है।
जनता की अपेक्षाओं पर खरा उतरेगी बीजेपी
शांता ने कहा कि बीजेपी की सरकार जयराम ठाकुर के नेतृत्व में जनता की आशाओं और अपेक्षाओं पर खरा उतरेगी। उन्होंने कहा कि बीजेपी के पक्ष में जनादेश देने के लिए वह समस्त प्रदेश विशेषकर कांगड़ा-चंबा संसदीय क्षेत्र के लोगों का आभार जताया है।