वरिष्ठ बीजेपी नेता और कांगड़ा-चंबा सांसद शांता कुमार ने प्रदेश सरकार पर निशाना साधा है। गुड़िया मामले में पुलिसकर्मियों की गिरफ्तारी पर शांता कुमार ने कहा कि हिमाचल प्रदेश के लंबे इतिहास में प्रदेश के माथे पर इस प्रकार का कलंक पहले कभी नहीं लगा था, जो कि इन दिनों कांग्रेस राज में लग रहा है। पुलिस विभाग के अधिकारियों की सीबीआई द्वारा गिरफ्तारी अत्यंत दुर्भाग्यपूर्ण है और इससे प्रदेश के माथे पर कलंक लगता है।
IG की अध्यक्षता में बनाई गई थी जांच कमेटी
सांसद ने कहा कि कोटखाई जैसे गंभीर अपराध की जांच के लिए जिस आईजी की अध्यक्षता में जांच कमेटी बनाई गई, उस पर ही अपराधियों को बचाने और पुलिस थाने में एक गवाह की हत्या का आरोप लगा है। शांता ने कहा कि हिमाचल के इतिहास में इतने ऊंचे पदों पर बैठे पुलिस अधिकारियों को इस प्रकार के अपराध के आरोप में पहले कभी गिरफ्तार नहीं किया गया। उन्होंने यह सब बड़े नेताओं के दबाव में आकर किया होगा।