शांता कुमार के बयान पर राष्ट्रीय संयोजक युवा कांग्रेस प्रभारी मध्यप्रदेश ने पलट वार करते हुए कहा कि गद्दी समाज को भेड़पालन तक ही सिमित रखना चाहते हैं शांता कुमार और आज तक बीजेपी ने गद्दी समाज का उपयोग वोट बैंक के रूप ही किया है। यह गद्दी समाज से किसी भी व्यक्ति को इस काबिल नहीं समझते की वो लोकसभा का चुनाव लड़ सकें। उन्होंने कहा कि ये विरादरी का चुनाव नहीं है हम समझते हैं पर आप जैसे दोगले नेता को अब 4 लाख गद्दी वोटर ही जवाब देंगे।
बता दें कि कांगड़ा-चंबा लोकसभा सीट के लिए बीजेपी में लगातार यह आवाज उठ रही थी कि गद्दी समुदाय के किसी नेता को टिकट दिया जाए। जिसपर शांता ने कहा था कि यह किसी समुदाय का चुनाव नहीं लोकसभा का चुनाव है। जिसके बाद से अब हिमाचल में सियासत गर्माती दिख रही है।