Follow Us:

शिमला: राहुल के समर्थन में कांग्रेस कार्यकारिणी की बैठक, सुक्खू गुट ने फिर बनाई दूरी

पी. चंद, शिमला |

बुधवार दोपहर बाद शिमला कांग्रेस कार्यालय में राहुल गांधी के समर्थन के लिए प्रदेश कार्यकारिणी की बैठक हुई। बैठक में पूर्व मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह, विपक्ष के नेता मुकेश अग्निहोत्री व प्रदेशाध्यक्ष कुलदीप राठौर भी मौजूद रहे। जबकि सुख्खू गुट ने बैठक से एक बार फ़िर दूरी बनाएं रखी। बैठक में राहुल गांधी राष्ट्रीय अध्यक्ष बने रहे इसके लिए सर्वसम्मति से सिंगल लाइन प्रस्ताव भेजा गया। इसमें 31 में से दो दर्जन पदाधिकारी मौजूद रहे।

कुलदीप राठौर ने कहा कि कांग्रेस ने जनादेश का स्वागत करती है। हार के मंथन पर बाद में चर्चा होगी। क्योंकि ऐसी सूचना है कि कांग्रेस उन जगहों पर हारी है जहां कांग्रेस पार्टी का गढ़ था। आज बैठक में निर्णय लिया कि राहुल गांधी इस्तीफ़े की बात को वापिस लें। इसी को लेकर सर्वसम्मति से प्रस्ताव पारित किया कि देश हित मे राहुल गांधी अध्यक्ष पद पर बने रहें। कांग्रेस एकजुट होकर कार्य करेगी। कांग्रेस पार्टी हारी जरूर है हताश नहीं है। सुख्खू द्वारा अलग से लिखे गए पत्र पर कुलदीप राठौर ने चिंता जाहिर की ओर कहा कि इस पर बाद में चिंतन होगा जहां जरूरत होगी संगठन में चीड़फाड़ की जाएगी।