सीबीआई को लेकर कांग्रेस ने देश भर में विरोध मार्च निकाला। इसका असर राजधानी शिमला में भी देखने को मिला। इस विरोध मार्च में कांग्रेस द्वारा मॉल रोड पर धारा-144 का उल्लंघन करने पर पुलिस ने कांग्रेस प्रदेश प्रभारी रजनी पाटिल, पीसीसी अध्यक्ष सुखविंदर सिंह सुक्खू, नेता प्रतिपक्ष मुकेश अग्रिहोत्री सहित 100 कार्यकर्ताओं के खिलाफ एफआईआर दर्ज की है।
बता दें कि शिमला में कांग्रेस ने माल रोड पर धारा-144 को तोड़ते हुए सीबीआई ऑफिस का घेराव किया था। प्रदर्शन करते हुए कांग्रेस ने मोदी सरकार के विरोध में नारे लगाए। कांग्रेस का कहना है कि सीबीआई के 2 अधिकारियों को छुट्टी पर भेजना असंवैधानिक है। धारा-144 का उल्लंघन करने पर पुलिस ने आईपीसी की धारा-143 और 188 के तहत मामला दर्ज किया है।