प्रदेश सरकार ने सात एचएएस अधिकारियों ते तबादले किए हैं। जबकि केंद्रीय प्रतिनियुक्ति से प्रशिक्षण प्राप्त कर लौटे चार आईएएस अधिकारियों को एसडीएम के पद पर तैनाती दी है। यह सभी 2017 बैच के आईएएस अधिकारी हैं। इसके साथ ही दो अन्य आईएएस अधिकारियों को अतिरिक्त कार्यभार सौंपा है।
सरकार ने एसडीएम चंबा दीप्ति मल्होत्रा को संयुक्त निदेशक पंडित जवाहर लाल नेहरू राजकीय मेडीकल कॉलेज चंबा, आरटीओ शिमला भूपिंद्र कुमार को एमडी मिल्कफैड, एसडीएम नादौन दिले राम को आरटीओ शिमला और जीएम (प्रशासन/प्रोजेक्ट) एसपीवी शिमला स्मार्ट सिटी लिमिटेड शिमला अजीत कुमार भारद्वाज को संयुक्त आयुक्त नगर निगम शिमला के साथ जीएम एसपीवी शिमला स्मार्ट सिटी लिमिटेड शिमला का अतिरिक्त जिम्मा भी सौंपा गया है।
संयुक्त निदेशक पंडित जवाहर लाल नेहरू राजकीय मेडिकल कॉलेज चंबा राम प्रसाद को एसी टू डीसी चंबा, एसडीएम मंडी सन्नी शर्मा को जीएम प्रदेश कौशल विकास निगम शिमला और एसडीएम सरकाघाट बाल कृष्ण को उपसचिव कर्मचारी चयन आयोग हमीरपुर के पद पर ट्रांसफर किया गया है। संयुक्त सचिव नगर निगम शिमला अनिल कुमार शर्मा को संयुक्त निदेशक ग्रामीण विकास के पद पर तबादला किया गया है।