Follow Us:

शिमला: पंडित दीनदयाल उपाध्याय के बलिदान दिवस पर प्रदेश बीजेपी ने मनाया ‘समर्पण दिवस’

पी. चंद |

बीजेपी हिमाचल प्रदेश ने आज पूरे प्रदेश भर में समर्पण दिवस मनाया। प्रदेश अध्यक्ष सतपाल सत्ती ने कहा कि आज का दिन बीजेपी ने समर्पण दिवस के रूप में प्रदेश के सभी बूथों पर मनाया, इस कार्यक्रम के अंतर्गत सभी कार्यकर्ताओं ने डिजिटल माध्यम से, मोदी एप 'स्व' या चेक से 5 रुपये से लेकर 1 हज़ार रुपये तक कि राशि बीजेपी को समर्पित की।

उन्होंने बताया की हर बूथ पर बीजेपी के न्यूनतम दो कार्यकर्ताओं ने मोदी एप के माध्यम से यह समर्पण राशि बीजेपी को अर्पित की। उन्होंने कहा दीनदयाल जी के बलिदान दिवस पर बीजेपी देशभर में हर बूथ पर 'समर्पण दिवस' आयोजित कर रही है उसकी प्रकार से हिमाचल में भी हर बूथ पर यह कार्यक्रम हो रहा है।

उन्होंने कहा पंडित दीनदयाल उपाध्याय ने सबसे पहले देश, उसके बाद पार्टी और अंत में मैं के सिद्धांतों की राजनीति से कार्यकर्ताओं को संस्कारित करने का काम किया। उनका एकात्म मानववाद का दर्शन न केवल भारत बल्कि पूरे विश्व की समस्याओं का समाधान करने में सक्षम है, संघ के स्वयंसेवक से लेकर जनसंघ के अध्यक्ष तक और जीवन के अंतिम क्षणों तक दीनदयाल उपाध्याय के जीवन में 'स्व' का कोई स्थान नहीं था, उनका पूरा जीवन देश की संस्कृति और देश के हित के लिए समर्पित रहा। ऐसे महान देशभक्त और उत्कृष्ट संगठनकर्ता की पुण्यतिथि पर उन्हें कोटि-कोटि नमन।