Follow Us:

शिमला: मुख्य निर्वाचन अधिकारी के साथ राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों की बैठक

पी. चंद |

प्रदेश के मुख्य निर्वाचन अधिकरी की अध्यक्षता में शुक्रवार को मान्यता प्राप्त राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों के साथ बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में उपस्थित प्रतिनिधियों को फोटोयुक्त मतदाता सूचियों के विशेष पुनरीक्षण 2019 के दौरान दर्ज और अपमार्जित किये गये मतदाताओं के सम्बन्ध में जानकारी दी गई। मतदाताओं से अनुरोध किया गया कि Continuous updating process में मतदाता सूचियों को update करने में अपना पूर्ण सहयोग प्रदान करें।

मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने 23 और 24 फरवरी, 2019 को प्रदेश के प्रत्येक मतदान केन्द्र पर आयोजित किये जा रहे विशेष शिविरों और 24 फरवरी, 2019 को ग्राम सभाओं और शहरी निकायों की विशेष बैठकों के आयोजन के बारे में जानकारी दी। इन बैठकों में बूथ लेवल अधिकारी सम्बन्धित मतदान केन्द्र की मतदाता सूची पढ़कर सुनायेंगे ताकि जन-साधारण मतदाता सूची में अपने नाम दर्ज होने की पुष्टि कर सकें और छूटे हुए पात्र योग्य मतदाता अपना नाम, वहां उपलब्ध फार्म भरकर दर्ज करवा सकें। उन्होंने सभी उपस्थित राजनीतिक दलों से यह भी आग्रह किया कि वे उक्त विशेष शिविरों में अपने-अपने दल के बूथ ऐजन्टों को उपस्थित रहने के लिए निर्देश दें ताकि इस विशेष अवसर का भरपूर उपयोग किया जा सके।