Follow Us:

NGT के निर्णय के खिलाफ सड़कों पर उतरेगी शिमला नागरिक सभा

पीं. चंद |

शिमला में रविवार को शिमला नागरिक सभा की मीटिंग रेडक्लिफ बिल्डिंग में सम्पन्न हुई। इसमें निर्णय लिया गया है कि शिमला नागरिक सभा NGT के निर्णय के खिलाफ आंदोलन तेज करेगी। 2 दिसम्बर को कालीबाड़ी हॉल शिमला में अधिवेशन का आयोजन करेगी और  सड़कों पर उतरेगी। ।

शिमला नागरिक सभा अध्यक्ष विजेन्द्र मेहरा ने कहा है कि NGT का आदेश जनविरोधी है और इस से शहर की गरीब जनता,मध्यम वर्ग,कर्मचारियों और आम जनता को भारी नुकसान होगा। इस निर्णय से न केवल भविष्य में मकान बनाने वालों को भारी दिक्कत होगी। पहले से बने मकानों को रेगुलर करने के लिए  आम जनता को भारी परेशानियां झेलनी पड़ेंगी। जनता के खून पसीने की कमाई का डूबना तय है।

 उन्होंने कहा है कि NGT का निर्णय नगर निगम, अन्य विभागों और प्रदेश सरकार जैसी लोकतांत्रिक संस्थाओं की कार्यप्रणाली पर भी सीधा हस्तक्षेप है। NGT के निर्णय से शिमला शहर के किसी भी समुदाय को कोई भी फायदा नहीं होने वाला है। इस निर्णय से शिमला शहर के पर्यावरण व वातावरण को कोई ज्यादा फायदा नहीं होने वाला है।