लोकसभा चुनावों का बिगुल बजते ही कांग्रेस पार्टी एक्शन मोड में आ गई है। कांग्रेस कमेटी ने आज शिमला से जन चेतना यात्रा शुरू कर दी है। बिलासपुर के शहीद की पत्नी सुनीता ने जनचेतना यात्रा को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। शिमला संसदीय क्षेत्र से शुरू हुई ये यात्रा सोलन जिला होते हुए 14 मार्च को बद्दी में बड़ी जनसभा के साथ समाप्त होगी। जनसभा में प्रदेश प्रभारी रजनी पाटिल, सह प्रभारी गुरकीरत सिंह कोटली सहित अन्य कांग्रेस नेता मौजूद रहेंगे।
कांग्रेस अध्यक्ष कुलदीप राठौर ने कहा कि प्रदेश के चारों संसदीय क्षेत्रों में इस तरह की यात्राएं आयोजित होंगी। दूसरे चरण की यात्रा कांग्रेस विधायक दल के नेता मुकेश अग्निहोत्री कांगड़ा से करेंगे। तीसरे चरण की यात्रा हमीरपुर संसदीय क्षेत्र में होगी। जो हिमाचल प्रभारी रजनी पाटिल के नेतृत्व में आयोजित की जाएगी। जबकि मंडी में चौथे एवम अंतिम चरण की यात्रा आयोजित की जाएगी। जिसमें पार्टी के सभी नेता शामिल होंगे। जन चेतना यात्रा के लिए पांच से छह पंचायतों के क्लस्टर बनाए जाएंगे। कांग्रेस पार्टी केंद्र एवम मोदी और प्रदेश की जयराम सरकार की नाकामियों को जनता तक ले जाएगी।