हिमाचल प्रदेश के बिलासपुर में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 3 अक्टूबर को एम्स का शिलान्यास करने आ रहे हैं। इस दौरान वह एक रैली को भी संबोधित करेंगे। मोदी के इस कार्यक्रम को देखते हुए कांग्रेस हाईकमान भी हरकत में आ गया है। लिहाजा, पार्टी के हिमाचल प्रभारी शिंदे समेत तमाम बड़े नेताओं को 29 सितंबर को दिल्ली तलब किया गया है।
शिंदे के प्रोग्राम में बदलाव किया गया है। पहले वह 28 तारीख को हिमाचल दौरा खत्म कर चंडीगढ़ से सीधे पुणे जाने वाले थे। लेकिन, शिंदे अब दिल्ली में हाईकमान के साथ बैठक करने जा रहे हैं। इस बैठक में सीएम वीरभद्र सिंह, पीसीसी प्रमुख सुखविंदर सिंह सुक्खू समेत कांग्रेस के तमाम वरिष्ठ नेता मौजूद रहेंगे।
हिमाचल प्रभारी सुशील कुमार शिंदे 26 से लेकर 28 सितंबर तक हिमाचल दौरे पर हैं। इस दौरान वह कार्यकर्ताओं में ऊर्जा का संचार करेंगे। इसके साथ ही चुनावी रणनीतियों पर भी अमलीजामा पहनाएंगे। 28 के बाद वह सीधे दिल्ली बैठक में हिस्सा लेने के लिए रवाना हो जाएंगे।