कांग्रेस पार्टी में अब लगभग 15 सीटों पर अड़ंगा फंसा हुआ है। स्क्रीनिंग कमेटी भी इन सीटों के पेंच को सुलझाने में सफल नहीं हो पाई है। सूत्रों से मिली ख़बर के मुताबिक इस स्थिति को सही करने के लिए मामला पार्टी की राष्ट्रीय अध्यक्ष सोनिया गांधी के पास भेजा गया है।
हिमाचल के प्रभारी सुशील कुमार शिंदे और वरिष्ठ नेता जितेंद्र सोनिया गांधी से मिलने पहुंचे हैं। उम्मीद है कि सोनिया गांधी से मुलाकात के बाद सीटों की तकरार खत्म होने वाली है।
उम्मीद जतायी जा रही है कि सोनिया गांधी ही अब इन 15 सीटों पर नाम मुकर्रर करेंगी। जिसके बाद कांग्रेस की पूरी लिस्ट वाजिब तौर पर तैयार हो जाएगी और इसकी घोषणा भी कर दी जाएगी। जिन 15 सीटों पर पेंच फंसा है वह काफी प्रभावी लोगों की जद में हैं। जिसको लेकर कमेटी के सदस्यों के बीच आम सहमति नहीं बन पा रही थी। हालांकि, इस सस्पेंस से भी अब जल्द ही पर्दा उठने वाला है।