पच्छाद विधानसबा उपचुनाव से पहले मुख्यमंत्री क्षेत्र के लोगों को 40 करोड़ की सौगात देने जा रहे हैं। सिरमौर जिला के एक दिवसीय प्रवास के दौरान मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर लगभग 40 करोड़ की विभिन्न विकास परियोजनाओं का लोकार्पण तथा आधारशिला रखकर पच्छाद विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र के लोगों को सौगात देगें ।
इस बारे में जानकारी देते हुए डीसी सिरमौर डा. आर.के. परूथी ने कहा कि मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर 25 अगस्त, 2019 को प्रातः 11.50 बजे सिरमौर जिला के सरांहा में उप मण्डल अधिकारी नागरिक (एसडीएम) कार्यालय पच्छाद का शुभारंभ करने के पश्चात दोपहर 12.20 पर मेंला मैदान सरांहा में 4 करोड 81 लाख रूपयें से निर्मित़ सीक्कन-डिग्गर किन्नर-भगयांण घाट, 3 करोड़ 88 लाख रूपये से निर्मित चौरींघाट-सरसू सडक का लोकार्पण करेगें।
उन्होने बताया कि इसके उपरान्त जयराम ठाकुर यहीं पर 1 करोड़ 58 लाख से निर्मित होने वाली भूरेश्वर महादेव सडक, 5 करोड 75 लाख से निर्मित होने वाली थानी थमानी-टिन्डू खडीमू सडक, 11 करोड 89 लाख से निर्मित होने वाली खनोटियों-बसाली सडक, 6 करोड 49 लाख से निर्मित होने वाली गैथल बझेड-मण्डीखडाना सडक की आधारशिला रखेगें।
उपायुक्त ने बताया कि इसके पश्चात मुख्यमंत्री द्वारा सरांहा में 1 करोड 94 लाख से निर्मित होने वाले कल्याण भवन पच्छाद, 81 लाख से निर्मित होने वाली ग्राम पंचायत डिलमन के अतंर्गत गांव कुज्जी की छुटी हुई हरिजन बस्ती के लिए ऊठाउ पेयजल योजना, 51 लाख से निर्मित होने वाली ऊठाउ पेयजल योजना शाडीया मासरीया, 24 लाख से निर्मित होने वाली सिक्कन ऊठाउ पेयजल योजना का शिलान्यास करने के उपरान्त 1 करोड 51 लाख की लागत से निर्मित ऊठाउ सिंचाई योजना ओडर पुडला का लोकार्पण करने के पश्चात एक विशाल जनसभा को सम्बोधित करेगें।