बीजेपी द्वारा दिल्ली में पिछले 2 दिन से टिकट जारी करने को लेकर अभी भी स्थिति साफ नहीं है। वैसे तो बीजेपी चुनावों की तैयारी बहुत पहले से कर रहीं है लेकिन अंतिम मौके पर बीजेपी की सुई टिकट आवंटन पर अटक गई है। जिसका सीधा अर्थ है की बीजेपी को या तो टिकट आवंटन के बाद बगावत का डर सता रहा है या फिर बीजेपी को कुछ और कांग्रेसी नेताओं के आने का इंतज़ार है।
दूसरी तरफ ये माना जा रहा है कि क्या कांग्रेस पार्टी टिकट आवंटन में बीजेपी को पीछे छोड़ देगी। क्योंकि, आज साढ़े दस बजे कांग्रेस पार्टी स्टेट इलेक्शन कमेटी की बैठक करने जा रही है। उसके तुरंत बाद दिल्ली में पत्रकार वार्ता रखी गई है। जिससे अंदाज़ा लगाया जा रहा है कि कांग्रेस शायद टिकट आवंटन की पहली सूची जारी कर देगी। जिसके संकेत कांग्रेस पहले दे चुकी है क्योंकि, पहली सूची में मौजूद मंत्रियों और विधायकों के नाम पर औपचारिक मोहर लगनी है।