Follow Us:

अंतरिम बजट की प्रदेश BJP ने की सराहना, कहा- हर वर्गों का रखा गया ख़्याल

पी. चंद |

केंद्रीय वित्त मंत्री पीयूष गोयल द्वारा पेश किये गये अंतरिम बजट की प्रदेश बीजेपी ने सराहना की है। बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष सतपाल सिंह सत्ती ने कहा कि ये बजट सकारात्मक, प्रगतिशील, देश के निर्माण का बजट है। इसमें सभी वर्गों की आशाओं और अकांक्षाओं का ख़्याल रखा गया है।

सत्ती ने कहा कि बजट में आयकम सीमा को 5 लाख रूपये करना और साढ़े 6 लाख रुपये तक के निवेश पर टैक्स छूट का निर्णय अहम है। इससे सरकार ने मध्यम वर्ग का दिल जीत लिया है। बजट को किसान हितैषी बताते हुए अध्यक्ष ने कहा कि प्रत्येक किसान के खाते में 6 हजार जमा किये जाएंगे और इसके लिए बकायदा राशी का प्रावधान भी हो चुका है। केंद्र की इस योजना से हिमाचल के किसानों को विशेष लाभ पहुंचेगा।

अध्यक्ष ने कहा कि कांग्रेस के समय में ये बजट केवल 33 हज़ार करोड़ रुपये था। लेकिन मोदी सरकार ने इस बजट में सभी वर्गों को ख़्याल रखा है और इस बजट के लिए प्रदेश बीजेपी उन्हें बधाई देती है।