प्रदेश कांग्रेस ने जयराम सरकार द्वारा बार-बार लिए जाने वाले कर्ज पर चिंता जताई है। कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष कुलदीप राठौर ने कहा कि जयराम सरकार के वित्तीय कुप्रबंधन से प्रदेश कर्जे में डूब रहा है। उन्होंने सलाह दी है कि सरकार को अपने खर्चो में कटौती करनी चाहिएए या फिर केंद्र से विशेष आर्थिक पैकेज लाने के प्रयास करने चाहिए। सरकार कर्मचारियों को देय भत्तों की अदायगी के नाम पर हर महीने कर्ज ले रही है। लेकिन ऐसा लग रहा है कि प्रदेश सरकार इसे अपने ऐशो आराम पर खर्च कर रही है। क्योंकि प्रदेश में विकास कार्यों की ओर सरकार का कोई ध्यान नहीं है।
उन्होंने कहा किआज प्रदेश में जो भी विकास कार्यों के उद्धघाटन किये जा रहे हैं वो सब पूर्व में कांग्रेस सरकार के शुरू किए गए हैं और जिन का पूरा बजट उपलब्ध है। उन्होंने आगे कहा कि सरकार को अपने खर्चों पर हो रहे व्यय पर एक श्वेत पत्र जारी करना चाहिए और चाहिए कि संसाधन जुटाने का भी प्रयास हो।
राठौर ने कहा है कि प्रदेश को केंद्र से कोई भी राहत नहीं मिल रही है। जबकि प्रदेश बीजेपी के नेता इस संदर्भ में बड़े बड़े झुठे दावे किये जा रहे हैं। उन्होंने कहा है कि एक तरफ सड़कों की खस्ता हालत दूसरी तरफ सेब विपणन को लेकर बागवानों की चिंता की ओर सरकार कोई ध्यान नहीं दे रही है। उन्होंने भाजपा से पूछा है कि चुनावों के समय प्रदेश में घोषित उन राष्ट्रीय राजमार्गों का क्या हुआ, जिस के बड़े बड़े दावे किये गए थे। राठौर ने सरकार से मांग की है कि भारी बारिश के कारण जिन बागवानों ओर किसानों की फसलें बर्बाद हो गई है उनका तुंरत आकलन कर उन्हें कोई राहत पैकेज दिया जाना चाहिए।