प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कुलदीप सिंह राठौर ने जयराम सरकार को घेरते हुए बयान जारी किया है। उन्होंने कहा है कि ज़िला किन्नौर के नामगया में हिमस्खलन में दबे जम्मू कशमीर राईफल के 7 जवानों में से पांच जवानों को सरकार ढूंढने में नाकाम रही है जोकि बीजेपी सरकार की बिफलता को दर्शाता है। राठौर ने कहा कि आज से पहले भी हमने सरकार से एनडीआरएफ की टीम को मौके पर भेजने की मांग की थी, परंतु हमें लगता है कि मुख्यमंत्री और प्रदेश सरकार धर्मशाला में होने वाले पन्ना प्रमुख सम्मेलन की तैयारियों में ही व्यस्त है।
उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार को हमारे जवानों की कोई परवाह नहीं है।प्रदेश के मनाली और नारकण्डा में पर्वतारोहण संस्थान स्थपित है, जहां से घटना स्थल के लिए एक्सपर्ट को भेजा जा सकता था लेकिन सरकार ने ऐसा नही किया और सेना को भी धोखे में रखा। उन्होंने कहा कि कांग्रेस मांग करती है कि बीजेपी सरकार देश के रक्षा मंत्री से तुरंत बात कर सभी जवानों को ढूंढने के लिए हर संभव सहायता लें। इस मामले की गंभीरता को देखते हुए कांग्रेस ने सरकार को पत्र भी भेजा है।