Follow Us:

राधास्वामी ब्यास को लेकर सत्ती ने दी सफाई, बोले-अपने कथन पर खेद प्रकट करता हूं

रविंदर, ऊना |

बीजेपी प्रदेशाध्यक्ष सतपाल सत्ती ने राधास्वामी ब्यास को लेकर एक अपनी टिप्पणी पर सफाई देते हुए कहा कि मेरे भाषण के एक अंश को गलत संदर्भ में प्रसारित व प्रचारित किया जा रहा है। उनकी राधास्वामी ब्यास के प्रति अपार श्रद्धा है।  यदि मेरे किसी कथन से किसी की भावना को ठेस लगी हो तो मैं इसके लिए खेद प्रकट करता हूं। उन्होंने कहा कि मुझे दुख है कि कांग्रेस पार्टी जो स्वयं धार्मिक संस्थाओं, देवताओं व डेरों के प्रति अपमानजनक बातें करती रही है, आज सिर्फ चुनावों में तोड़-मरोड़ कर तथ्यों को पेश कर रही है, जिसकी मैं कड़ी निंदा करता हूं।

मेरा मकसद बिल्कुल भी किसी को ठेस पहुंचाना नहीं रहा है। जब यह मसला मेरे ध्यान में आया तो मैं खुद हैरान रहा कि किस प्रकार की गलत बात को फैलाया जा रहा है और मैं स्वयं इसके लिए खेद प्रकट करता हूं। सत्ती ने कहा कि राधास्वामी डेरा ब्यास की मर्यादा व शुद्धता बनी रहनी चाहिए।

उन्होंने कहा कि अगर हमारे पूरे क्षेत्र में समाज में जातिवाद कम हुआ है तो उसका श्रेय डेरा राधास्वामी ब्यास को ही जाता है। उन्होंने कहा कि समाज में जिस प्रकार से युवाओं में नशे व बुराइयों का प्रकोप बढ़ा है, उस पर भी सकारात्मक रूप से रोक लगाने और युवाओं को जागरूक बनाने का काम डेरा राधास्वामी और अन्य धार्मिक संस्थानों द्वारा किया गया है। 

मुझे स्वयं महाराज से मुलाकात करने का अवसर मिला है और मेरा नियमित रूप से आना-जाना राधास्वामी डेरा में रहता है।