Follow Us:

सत्र टालने पर तनी तलवारें, विपक्ष के वॉर पर भाजपा का पलटवार

पी.चंद, शिमला |

हिमाचल प्रदेश विधानसभा शीतकालीन सत्र को टालने पर दोनों ओर से तलवारें खींच गई है। विपक्ष के वॉर भाजपा के तरफ से रणधीर शर्मा पलटवार के लिए उतरे। रणधीर शर्मा ने कहा कि कोरोना के बढ़ते मामलों के चलते प्रदेश में सरकार ने कई बंदिशें लगाई। चार जिलों में रात को कर्फ्यू लगाया, समारोहों में सिर्फ़ 50 लोगों के शामिल होने का निर्णय लिया गया। जब सरकार शादी समारोहों में 50 लोगों के शामिल होने की इजाज़त है। ऐसे में विधानसभा का शीतकालीन सत्र बुलाना उचित नहीं था। इसलिए सत्र को टाला गया। भाजपा इसका समर्थन करती है।

ये बात भाजपा के मुख्य प्रवक्ता रणधीर शर्मा ने शिमला में आयोजित पत्रकार वार्ता में कही। उन्होंने कहा कि विपक्ष का रवैया कोरोना को लेकर दुखद है विपक्ष सत्र पर भी राजनीति कर रहा है। जो जनता के बीच हास्य का पात्र बन रहे है। विपक्ष के नेता ने अपने विधायकों से बिना सलाह मशवरा किए ही अनाप शनाप बयानबाजी कर रहे है। केंद्र सरकार की तरफ से 7 नए ऑक्सीजन प्लांट स्वीकृत हुए है जिससे केंद्र और प्रदेश सरकार की कोरोना के प्रति गंभीरता झलकती है।