Follow Us:

पूर्व विस अध्यक्ष ने दिया ऐसा बयान, BJP ने थमाया नोटिस

समाचार फर्स्ट |

बीजेपी में टिकट को लेकर घमासान खुलकर सामने आने लगा है। बीजेपी के पूर्व विस अध्यक्ष तुलसी राम के दिए  बयान पर बीजेपी पार्टी ने सख्त कदम उठाया है। भरमौर विधानसभा सीट से दावेदार तुलसीराम शर्मा को टिकट न मिलने पर निर्दलीय उतरने के बयान पर बीजेपी पार्टी ने उन्हें कारण बताओ नोटिस थमाया है।

बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष सतपाल सत्ती ने तुलसीराम शर्मा को नोटिस मिलने के 7 दिन के भीतर दिए बयानों पर स्थिति साफ करने को कहा है। अगर लिखित जवाब नहीं दिया तो पार्टी अध्यक्ष उनके विरुद्ध अनुशासनहीनता के खिलाफ कार्रवाई करेंगे। बीजेपी में टिकट के लिए मची खींचतान का यह पहला मामला है, जिस पर पार्टी ने कार्रवाई की है।

गौरतलब है कि तुलसी राम ने भरमौर से जिया लाल को टिकट देने पर निर्दलीय उतरने का दावा जताया था। वहीं, पार्टी ने अभी  टिकटों को लेकर कोई अंतिम निर्णय नहीं लिया है। लेकिन, तुलसीराम ने मोर्चा खोल दिया है। बता दें कि 7 अक्तूबर को बयानबाजी का मामला मीडिया में आने के बाद पार्टी अब हरकत में आई है। पालमपुर में तुलसीराम की पत्रकार वार्ता को पार्टी अनुशासनहीनता के दायरे में मान रही है।