Follow Us:

पं सुखराम बोले, वीरभद्र ब्लैकमेलर हैं, पार्टी फंड रखवाकर मुझे फंसाया

समाचार फर्स्ट डेस्क |

बीजेपी में शामिल होने के बाद पंडित सुखराम ने मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह के खिलाफ आग उगलना शुरू कर दी है। शुक्रवार को पंडित सुखराम ने वीरभद्र सिंह को ब्लैकमेलर करार दिया और उनपर एक के बाद एक आरोप कई आरोप लगाए।

मीडिया को संबोधित करते हुए सुखराम ने कहा कि वीरभद्र सिंह नॉर्थ इंडिया के सबसे बड़े ब्लैकमेलर हैं, जो अपने फायदे के लिए किसी को भी इस्तेमाल कर सकते  हैं। आरोप लगाते हुए सुखराम ने कहा कि मुख्यमंत्री वीऱभद्र सिंह ने उनके घर पर पार्टी का फंड रखवाया था, जिसे बाद में ब्लैकमनी बताकर मुझे गिरफ्तार करवाया गया। लेकिन, अब वीरभद्र सिंह खुद इस तरह के मामलों में फंसे हैं और समय आने पर उन्हें खुद पता चल जाएगा।

सीएम के बयान पर पलटवार करते हुए सुखराम ने कहा कि मैं कभी आया राम, गया राम नहीं रहे, लेकिन पार्टी ने उन्हें रिजेक्ट किया है जिसके वजह से उन्होंने मजबूर में बीजेपी में दामन थामा है। हालांकि, बाद में बीजेपी सुखराम ने बाद में बीजेपी का पूरी तरह से साथ देने का दावा भी ठोका।