हिमाचल प्रदेश में कांग्रेस को मिली हार के बाद राहुल गांधी हार की समीक्षा के लिए जल्द हिमाचल आएंगे। एक अखबार के मुताबिक, राहुल गांधी का 23 और 24 दिसंबर को हिमाचल आने का शेड्यूल है। विधानसभा चुनावों में हार के बाद कांग्रेस में कांग्रेस में गुटबाजी मुखर होने लगी है। हालांकि चुनावों के दौरान फिलहाल पार्टी के अंदर गुटबाजी शांत थी, लेकिन चुनाव हारते ही बड़े नेता एक-दूसरे पर हार का ठीकरा फोड़ रहे हैं।
वीरभद्र सिंह ने चुनावी नतीजे के बाद हार को स्वीकार किया है। मगर कुछ मंत्री चुनाव में हार का कारण वीरभद्र को बता रहे हैं। कौल सिंह ने आरोप लगाते हुए कहा कि मेरे हारने के पीछे वीरभद्र सिंह के आदमी का हाथ है, जो आजाद रूप से लड़ रहा था और वीरभद्र सिंह इस आजाद प्रत्याशी पूर्ण चंद ठाकुर सपोर्ट कर रहे थे।
ये भी पढ़ें- कौल सिंह ने दिखाए बागी तेवर, वीरभद्र पर फोड़ा हार का ठीकरा
वर्ष 2007 के चुनावी हार के बाद कांग्रेस की जो स्थिति थी, वही स्थिति इस बार विपक्ष में रह कर होने वाली है। जानकारी के मुताबिक विधानसभा चुनाव हार की रिपोर्ट जल्द ही पार्टी हाईकमान को सौंपी जाएगी। प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष सुखविंद्र सिंह सुक्खू सभी 68 सीटों पर कौन जीते और कौन हारे, इसकी पूरी रिपोर्ट पार्टी अध्यक्ष राहुल गांधी को जल्द सौंपेंगे।